top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा निर्वाचन अवधि के लिये 1874 कर्मचारी

लोकसभा निर्वाचन अवधि के लिये 1874 कर्मचारी



विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किये 
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 शान्तिपूर्वक मतदान कार्य को सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने पुलिस अधिनियम-1861 की धारा-17 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन अवधि में 1874 कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) नियुक्त किया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।
   आदेश के तहत वन मण्डल उज्जैन के 41, नगर पालिक निगम के 365, नगर पालिका नागदा के 85, नगर पालिका खाचरौद के 19, नगर पालिका महिदपुर के 16, नगर पालिका बड़नगर के 27, नगर परिषद तराना के 31, नगर परिषद माकड़ौन के 9, नगर परिषद उन्हेल के 4 कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
   इसी प्रकार उज्जैन तहसील के 184, बड़नगर तहसील के 231, तराना तहसील के 198, नागदा तहसील के 125, महिदपुर तहसील के 254, खाचरौद तहसील के 130 एवं घट्टिया तहसील के 155 कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a reply