फोटोजेनिक बेबी कान्टेस्ट सफलतापूर्वक सम्पन्न
उज्जैन। लिटिल जेम्स प्ले स्कूल द्वारा आयोजित मोस्ट फोटोजेनिक बेबी काॅन्टेस्ट भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर विभिन्न पुरस्कार जीतें। 2 , 3 वर्ष के आयु सीमा में प्रथम पुरस्कार नव्या दतवानी, द्वितीय पुरस्कार अर्थ मेहता व तृतीय पुरस्कार रीति राय ने प्राप्त किया तथा 3 , 5 वर्ष की आयु सीमा में प्रथम पुरस्कार दिव्यांशी वाडिया, द्वितीय पुरस्कार अक्ष राय व तृतीय पुरस्कार अनय नागर को दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर भी विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे स्मार्ट बेबी, बेस्ट ड्रेसअप, हैप्पीऐस्ट बेबी, परर्फामर आफ द डे, एक्टिव बेबी आदि का आयोजन कर पुरस्कार दिये गये जिसमें बच्चो के साथ उनके अभिभावको ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं उपहार वितरित किये गये।
निर्णायक मंडल में मशहूर चित्रकार अक्षय अमेरिया , फोटोग्राफर सुश्री बरखा कुरील तथा संस्था संचालिका सुश्री अमृता कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे। आभार प्रधानाध्यापिका श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।