top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशुल्क लीवर एवं पेट रोग निदान शिविर सम्पन्न

निःशुल्क लीवर एवं पेट रोग निदान शिविर सम्पन्न


 
उज्जैन। जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं एरन आई एन्ड डेंटल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान मे बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर के सुप्रसिद्ध पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षल शाह द्वारा 65 मरीजों की हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी व लीवर की सोनोग्राफी निःशुल्क कर उचित परामर्श दिया गया। जीवनदीप के डॉ अर्पित एरन, अनिल घीया, संतोष सिरोलिया, एम.एस. मेहता, अजित मारू, महेश वासवानी ने अपनी अमूल्य सेवाएं दी। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के महेन्द्र नाहर द्वारा दी गई।

Leave a reply