लॉन टेनिस एवं बैडमिंटन का प्रशिक्षण शिविर 1 से
उज्जैन। सुभाष नगर रहवासी संघ द्वारा श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल बड़ा तालाब इंदौर रोड सुभाषनगर पर 1 मई से 31 मई तक लॉन टेनिस बैडमिंटन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। लॉन टेनिस का प्रातः 8 से 9 एवं शाम 6ः30 से 7ः30 एवं बैडमिंटन का प्रशिक्षण शाम 5 से 7 तक उम्र 8 से 17 वर्ष तक को दिया जाएगा।
प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पवन प्रजापति, प्रकृति शर्मा एवं महेंद्र वर्मा द्वारा दिया जावेगा। खेलों का प्रशिक्षण वरिष्ठ खिलाड़ियों ओमप्रकाश पाल, सीताराम गुप्ता, राजेश चौहान, सुमंगल सेन, दिलीप धनवानी के मार्गदर्शन में दिया जावेगा। श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर पर प्रदेश स्तर का लॉन टेनिस बैडमिंटन कोर्ट आधुनिक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनकर तैयार है। सुभाष नगर रहवासी संघ द्वारा उक्त स्थल पर नगर निगम के साथ मिलकर हजारों डंपर भराव कर उक्त सौगात शहरवासियों को सौंप दी गई है। प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के लिए हुई बैठक में विपिन अग्रवाल, अनंत आप्टे, राजेश जैन, धनंजय सिंह उपाध्याय, सतीश भटनागर, लक्ष्मणराव गाड़े, ओमप्रकाश खत्री, ठाकुर चंद्रपाल सिंह, विश्वजीत राठौर, रामगोपाल शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।