सेन जयंती पर 1 मई को निकलेगी विशाल वाहन रैली
उज्जैन। 1 मई सेन जयंती के अवसर पर प्रातः 9 बजे विशाल वाहन रैली क्षिप्रा तट, रामघाट स्थित श्री सेनजी महाराज मंदिर से निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होकर क्षीरसागर पहुंचकर समाप्त होगी। इसके पूर्व प्रातः 8 बजे मंदिर पर श्री सेनजी महाराज का अभिषेक पूजन होगा।
संगठन अध्यक्ष शिवनारायण झाला, भारत श्रीवास एवं युवा इकाई अध्यक्ष सुनील वर्मा के अनुसार भारती सर्वसेन समाज संगठन एवं सेन जयंती महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में 1 मई को श्री सेनजी महाराज का जन्मोत्सव क्षिप्रा तट, रामघाट स्थित श्री सेन मंदिर पर परंपरानुसार मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत श्री सेनजी महाराज के अभिषेक पूजन के पश्चात वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली को सफल बनाने की अपील शेखर श्रीवास, प्रकाश हर्षवाल, सुरेश सोलंकी, संतोष सोलंकी, मनोहर परमार, आरपी वर्मा, महेश आर्य, वीरेन्द्र परमार, अनूप सेन, महावीर सेन, धर्मेन्द्र खोरिया, प्रेम यादव, मुकेश सेन मालीपुरा, मुकेश सेन झांसी, संतोष वर्मा, भरत भाटी, हरिराम वर्मा, मंजूलता वर्मा, मीरा सेन, रीना श्रीवास, लाखन सेन, जगदीश देवड़ा, पवन पड़ियाल, संजय सेन, ओम लाहोरी, मनोज गेहलोत, अनूप सेन, महावीर सेन, ओम गेहलोत, राजू वर्मा आदि ने की है।