1 मई से शुरू होगा समर कैंप, बच्चों के साथ महिलाओं, छात्राओं के लिए भी होंगी वर्कशॉप
उज्जैन। बेस्ट किड्स फन क्लब द्वारा भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल महानंदानगर में समर कैम्प का आयोजन 1 मई से प्रारंभ होगा। जिसमें 5 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चे प्रतिभागिता कर सकेंगे। कैम्प में राइफल शूटिंग, ड्राइंग पेंटिंग, क्रिएटिव वर्क, म्यूजिक मस्ती, चैस, राइटिंग इम्प्रूवमेंट, स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी, रेडियो जॉकी ट्रेनिंग, एंकरिंग, फोटोग्राफी व कंप्यूटर बेसिक जैसी गतिविधियां करवाई जाएगी।
प्रतिध्वनि प्रोडक्शन्स और बेस्ट ट्यूटोरियल द्वारा आयोजित इस समर कैम्प द्वारा कैम्प लगाने का प्रमुख उद्देश्य बच्चो में रचनात्मकता का विकास करना तथा उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स गेम्स से दूर कर क्रिएटिव बनाना है। इस संस्था के साथ सहयोगी संस्था के रूप में सृजन, मारवाड़ी महिला संस्था जुड़े है। सुबह 8 बजे से 1 बजे तक चलने वाले इस कैंप में महिलाओं व छात्रा वर्ग हेतु विशेष वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे हेयर स्टाईल, फायरलेस्स कुकिंग, प्री मेकअप व कई वर्कशॉप भी लगाई जाएंगी। पंजीयन कराने व अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 8878336448, 9993373375, 9425332523, 6362430272 पर संपर्क कर सकते हैं।