top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी यात्रा में आज रवाना होगा शिवरथ, श्रध्दा एवं आकर्षण का केन्द्र शिवरथ का यात्रा में 25वां वर्ष

पंचक्रोशी यात्रा में आज रवाना होगा शिवरथ, श्रध्दा एवं आकर्षण का केन्द्र शिवरथ का यात्रा में 25वां वर्ष


 
उज्जैन। सेवा, शक्ति एवं समर्पण को हृदय में धारण कर हनुमान भक्त मंडल जिला उज्जैन एवं शिवरथ परिवार इस वर्ष भी शिवरथ आकर्षक साजसज्जा के साथ इंद्रधनुषी सौंदर्य लेकर हजारों की तादाद में पधारे पंचक्रोशी यात्रियों के साथ निरंतर यात्रा मार्ग में पांच दिनों तक सम्मिलित रहेगा। 
रथ संरक्षक पं. कमलेश पंचौली एवं शिवरथ प्रभारी रवि प्रजापत ने बताया कि 29 अप्रैल को प्रातः 6 बजे अमरकुटी संस्था कार्यालय पर रथ का पूजन आरती संस्था संयोजक अशोक प्रजापत एवं रामचंद्र प्रजापत, सहप्रभारी पं. लोकेन्द्र श्रोत्रिय, पं. कुलदीप जोशी, गोपाल सोनी, हिमांशु सोलंकी, गगन बापू, गिरीश शर्मा, ऋषि तिवारी, जीवन दादा, चंद्रप्रकाश एडवोकेट, रामेश्वर बैरागी, नरसिंह, गोपाल तिवारी, चिंतामण भगत आदि गणमान्यजनों की उपस्थिति में विधिविधान से किया जाएगा। इसके उपरांत रथ महाकाल मंदिर से नागचंद्रेश्वर होते हुए यात्रा मार्ग में शामिल होगा। शिवरथ का प्रथम पड़ाव 29 अप्रैल सोमवार को ग्राम करोहन में रहेगा। 30 को शिवरथ का द्वितीय पड़ाव बिलकेश्वर महादेव मंदिर पर रहेगा। 1 मई को शिवरथ का तृतीय पड़ाव दुर्दरेश्वर महादेव मंदिर जैथल में, 2 मई को चतुर्थ पड़ाव ग्राम उंडासा में रहेगा। 2 मई को पंचक्रोशी द्वार हीरा मिल गेट से शिवरथ दोपहर 12 बजे नगर प्रवेश करेगा एवं चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट से मालीपुरा मार्ग होते हुए दौलतगंज एवं फव्वारा चौक, एटलस चौराहा से नई सड़क, कंठाल होते हुए छत्री चौक एवं गोपाल मंदिर गुदरी बाजार, कार्तिक चौक होते हुए शिप्रा तट रेती घाट पर पहुंचेगा। दोपहर 2 बजे अष्टतीर्थी यात्रा पर रथ रवाना होगा एवं रात्रि में सिध्नाथ घाट पर आरती एवं भजन संध्या होगी। अगले दिन 4 मई शनिश्चरी अमावस्या को पूजा के उपरांत यात्रा का विधिवत समापन होगा। हनुमान भक्त मंडल एवं शिवरथ परिवार के सदस्य सुभाष जायसवाल, भगवानदास प्रजापत, आनंद शर्मा भाया, रामनिवास गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, शिवप्रतापसिंह भदौरिया, जयप्रकाश राठी, पं. अक्षय पंचोली, पृथ्वीराजसिंह, निरंजन पाटीदार, पं. शिवनारायण शर्मा, पं. राजेश त्रिवेदी, पं. चम्मु गुरू, नानू मामा दूधवाले, शिवनारायण शर्मा, निरंजन पाटीदार, दुर्गाप्रसाद शर्मा मामा, दीपक पटेल, संदीप सोनानिया, मनोहरबाबा, पं. मनीष उपाध्याय, संजय गिरीया, वैभव शर्मा, पं. यशवंत व्यास, पं. जानी गुरू, दिल्लू पहलवान, विजय पटेल, बबलू पंचोली, अशोक गर्ग, पुष्पेन्द्र शर्मा, पं. चंदन व्यास, वीरेन्द्र चौहान, अनिल सोनी आदि ने समस्त धर्मप्राण जनता एवं सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से अपील की है कि पंचक्रोशी यात्रा में पधार रहे समस्त श्रध्दालुओं का हृदय से स्वागत वंदन अभिनंदन कर पुण्य के भागी बने। यह जानकारी शिवरथ संरक्षक पं. कमलेश पंचोली ने दी। 

Leave a reply