अरिहंत सोश्यल ग्रुप ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
उज्जैन। अरिहंत सोश्यल ग्रुप द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप सदस्यों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र की स्तुति से किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र चेलावत, कैलाशचंद्र सर्राफ, अजीत पगारिया, देवेन्द्र बम, दिनेश सोलंकी, द्वारकेश गुप्ता, सुरेश जैन, पारस जैन, प्रकाश जैन, निर्मल रूनवाल, अजीत भंसाली, गुणवंत शाह, अजय नारेलिया, सतीश जैन, लोकेश जैन, विजय बंबोरी, मोनिका चेलावत, अनुराधा पगारिया, सीमा शाह, छाया जैन, श्रध्दा जैन, आभा गुप्ता, रजनी कावड़िया, उषा जैन, ज्योति बम, इना जैन, अलका जैन, अनिता जैन, राखी जैन, इंदिरा जैन, सुमित्रा जैन आदि मौजूद थे। यह जानकारी ग्रुप के राजेन्द्र चेलावत एवं गुणवंत शाह ने दी।