अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने मंच पर खुलकर रखी मन की बात
जीवन साथी संस्कारी हो, जो रिश्तों की अहमियत समझें
उज्जैन। जीवन साथी ऐसा हो जो मेरी और मेरे परिवार की इज्जत करें, कमाई भले ही कम हो पर जिंदगी को भरपूर जिये, रिश्तों की अहमियत समझकर परिवार को समय दें।
अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन में देशभर के 300 से अधिक परिवारों से आए विवाह योग्य युवक-युवतियों ने इस तरह के विचार खुलकर मंच से सबके सामने रखें। युवक-युवतियों ने पसंद ना पसंद बताते हुए ऐसे युवक को योग्य बताया जो परिवार की जबावदारियों के साथ रिश्तों की अहमियत समझें, परिचय सम्मेलन में युवाओं ने भी संस्कारी और घर की जिम्मेदारी निभाते हुए परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाने और घर में खुशनुमा माहौल बनाने वाली युवती को अपनी पहली पसंद बताया। युवकों ने कहा कि जो परिवार के साथ एडजस्ट होकर आदर्श बहू बन सके ऐसी युवती से ही शादी करना चाहते हैं। 53वें अभा अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरन, जिलाध्यक्ष विनी अग्रवाल एवं महामंत्री सरोज अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में देशभर से समाजबंधु आए और 300 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच से परिचय देकर अपनी पसंद नापसंद बताते हुए योग्य वरवधु की तलाश की। जीवनसाथी चयन के इस आधुनिक स्वयंवर में 10 से अधिक रिश्तें तय होने जा रहे हैं जबकि परिचय पुस्तिका में प्रकाशित बायोडाटा के आधार पर 100 से ज्यादा रिश्ते आगामी एक माह में तय होंगे। परिचय सम्मेलन में मतदान की शपथ दिलाने के साथ-साथ विवाह समारोह में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने के अलावा अन्न का अपमान न करने की शपथ भी दिलाई। परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक रिश्ते तय हो इस हेतु तनुजा गोयल, लता चौधरी, मधु गोयल, वर्षा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सीमा चौधरी, पुरूषोत्तम अग्रवाल, मुकेश हरभजनका, रवि बंसल, राजेश अग्रवाल सहित 20 लोगों की टीम रिश्ते मय करवाने के कार्य में लगी थी। विधायक मोहन यादव एवं डॉ. प्रीति गायकवाड़ ने भी सम्मेलन में भाग लेकर कहा कि आधुनिक दौर में परिचय सम्मेलन सार्थक पहल है। एक ही जगह युवक-युवतियों के एकत्र होने से फिजूल खर्ची पर ब्रेक के साथ-साथ रिश्ते तय होने में सुगमता होती है।