माधव विज्ञान महाविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर होगा ‘एल्यूमिनी मीट’ का आयोजन
काॅलेज के 69-70 प्रथम बैच के पूर्व विद्यार्थियों की हुई बैठक-देश-विदेश में रहने वाले 50 वर्ष पुराने विद्यार्थी होंगे शामिल-प्रोफेसरों का होगा सम्मान
उज्जैन। माधव विज्ञान महाविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 50 वर्ष पूर्व यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा ‘एल्यूमिनी मीट’ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में भारत देश के विभिन्न राज्यों के साथ यूएसए, केनेडा सहित विदेशों में अन्य स्थानों पर रहने वाले पूर्व विद्यार्थी एक बार फिर काॅलेज में एक साथ इकट्ठे होंगे और अपने पुराने दिनों की यादें ताजा करेंगे। साथ ही 50 वर्ष पूर्व काॅलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों का सम्मान भी इस मौके पर किया जाएगा।
पूर्व छात्र रविप्रकाश लंगर के अनुसार माधव विज्ञान महाविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करने हेतु 69-70 प्रथम बैच के पूर्व विद्यार्थियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी अगस्त-सितंबर माह में ‘एल्यूमिनी मीट’ कार्यक्रम आयोजित करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में नंदकिशोर उपाध्याय, कुलदीप सलूजा, लक्ष्मीकांत पांडेय, महेन्द्र शर्मा, चंद्रहास दुबे, सुभाष चतुर्वेदी सहित इंदौर, उज्जैन के करीब 25 पूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यह निश्चित किया गया कि गोल्डन जुबली कार्यक्रम में उस समय के प्रोफेसरों को सम्मानित किया जाएगा। 50 वर्षों में देशभर के अलावा यूएसए, केनेडा सहित विदेशों में अन्य स्थानों पर इस काॅलेज में पढ़े विद्यार्थी अपना जीवन यापन कर रहे हैं इन विद्यार्थियों को खोजकर उन्हें इस आयोजन में शामिल किया जाएगा।