top header advertisement
Home - उज्जैन << समाज सुधारक राजाराममोहन राय की स्मृति में जल पात्र एवं दाने के पैकेट वितरित

समाज सुधारक राजाराममोहन राय की स्मृति में जल पात्र एवं दाने के पैकेट वितरित



मंदिर, दरगाह सहित धार्मिक स्थलों पर रखे जल पात्र ताकि प्यास बुझे पक्षियों की
उज्जैन। महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय की स्मृति में जल पात्र एवं दाने के पैकेट का वितरण सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महाकाल मार्ग तोपखाने में किया गया। इसके साथ ही पक्षियों की प्यास बुझाने एवं शहरवासियों को जागृत करने हेतु संस्था द्वारा रेती वाले बाबा, उपकेश्वर मंदिर, काले सैयद बाबा दरगाह सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जल पात्र रखे ताकि पात्रों में भरे जल से पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें। 
संस्था सचिव पंकज जायसवाल एवं संयोजक हाजी फजल बैग ने बताया ग्रीष्म ऋतु में नदी तालाब सूख जाते हैं और जल संकट उत्पन्न हो जाता है इंसानों के साथ पक्षियों के लिए भी दुविधा की स्थिति हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी ने शहरवासियों से अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए जल पात्र एवं दाना रखने की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षाविद गुलाम मोहम्मद नागोरी, पत्रकार धर्मेंद्र राठौर, सिकंदर लाला, मशाल सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अशरफ पठान, मुजफ्फर हुसैन पार्षद, कराटे कोच अमीर अब्बास, सैयद रिजवान जागीरदार, राजेश अग्रवाल, ऋषि कुमार, सय्यद मोहसिन अली, दिलशाद मंसूरी, अमजद खान, वसीम चौधरी, अनुदीप गंगवार, शरीफ मैकेनिक, मोहम्मद ताहिर, हनीफ मंसूरी, सईद सिद्दीकी, संजय भावसार, पूर्व पार्षद भूरू भाई, अशफाक उद्दीन, मकसूद खान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल  उस्मानी ने माना। यह जानकारी प्रवक्ता इरा खान ने दी।

Leave a reply