अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन आज, देशभर से आए युवक-युवती तलाशेंगे जीवन साथीं
परिचय पुस्तिका का होगा विमोचन, सम्मेलन स्थल पर ही उपलब्ध 3 हजार बायोडाटा जीवनसाथी तलाशने में होंगे मददगार
उज्जैन। अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का एवं तलाकशुदा तथा विधवा विधुर समाज बंधुओं का निःशुल्क 53वां परिचय सम्मेलन आज 28 अप्रैल को पटनी बाजार स्थित अग्रवाल भवन में होगा। जिसमें देशभर से आए युवक-युवती अपने लिए जीवन साथी की तलाश करेंगे, इस दौरान परिचय पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा साथ ही सम्मेलन स्थल पर 3 हजार बायोडाटा उपलब्ध रहेंगे जो जीवनसाथी तलाशने में मददगार होंगे। परिचय सम्मेलन प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ के साथ प्रारंभ होगा, जो शाम तक चलेगा।
अभा अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरन ने बताया कि लोकतंत्र के महाउत्सव में अग्रबंधुओं का योगदान रहे इसलिए पहले मतदान की शपथ दिलाई जाएगी और फिर रिश्ते पक्के किए जाने हेतु परिचय की शुरूआत होगी। जिला अध्यक्ष विनी अग्रवाल एवं सचिव सरोज अग्रवाल ने बताया कि 350 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं जिसमें देशभर से पंजीयन आए हैं, ग्वालियर, आगरा, कोटा, जयपुर, गुड़गांव, दिल्ली, हरियाणा, रायसेन से विवाह योग्य युवक-युवती उज्जैन आकर जीवनसाथी तलाशेंगे। निःशुल्क पंजीयन करवाने वालों के बायोडाटा की परिचय पुस्तिका का विमोचन भी होगा तथा सम्मेलन स्थल पर लगभग 3 हजार बायोडाटा उपलब्ध रहेंगे जो जीवनसाथी तलाशने में मददगार होंगे। विवाह योग्य युवक-युवतियों के अलावा तलाकशुदा तथा विधवा विधुर के परिचय भी पुस्तिका में प्रकाशित किए गए हैं जिससे ऐसे समाजबंधुओं के जीवन को संवारा जा सके और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए 25 से अधिक समन्वयकों की टीम सम्मेलन स्थल पर मौजूद रहेगी जिनमें रवि बंसल, पुरूषोत्तम मोदी, मुकेश हरभजनका, सीमा चौधरी, स्वाती गोयल, पिंकी अग्रवाल, लता चौधरी, मधु गोयल, वर्षा अग्रवाल आदि रिश्ते तय करने में सहयोग करेंगे।