top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी यात्रा में पड़ाव स्थलों पर कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई

पंचक्रोशी यात्रा में पड़ाव स्थलों पर कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई


 

उज्जैन | पंचक्रोशी यात्रा 29 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 3 मई तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा, पड़ाव एवं उप पड़ाव स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिये कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने निर्धारित तिथि एवं समय पर क्रमवार ड्यूटी के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को तैनात किया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।
   आदेश के तहत 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नागचंद्रेश्वर से पिंगलेश्वर पर माकड़ोन के नायब तहसीलदार सुश्री सपना शर्मा एवं तराना के नायब तहसीलदार श्री एसके पाण्डेय, पिंगलेश्वर से कायावरोहणेश्वर पड़ाव पर महिदपुर तहसीलदार श्रीमती अनीता चकोटिया एवं तराना के नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र चौरसिया, 30 अप्रैल से 1 मई तक नलवा उप पड़ाव पर घट्टिया के नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवार एवं उज्जैन के नायब तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा गीते, 1 मई से 2 मई तक अंबोदिया पड़ाव से कालियादेह उप पड़ाव पर घट्टिया के नायब तहसीलदार श्री योगेश मेश्राम एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभुलाल वर्मा, 2 मई से 3 मई तक कालियादेह से दुर्देश्वर पड़ाव जैथल पर तहसीलदार घट्टिया श्री शिवराम कनाशे एवं इंगोरिया टप्पा के नायब तहसीलदार श्री एमएल वर्मा, दुर्देश्वर पड़ाव जैथल से उंडासा पर 2 मई से 3 मई तक महिदपुर के नायब तहसीलदार श्री आरके गुहा एवं अपर तहसीलदार उज्जैन श्री आदर्श शर्मा और 2 मई से 3 मई तक उंडासा उप पड़ाव से शिप्रा घाट रेती मैदान पर तहसीलदार उज्जैन श्री श्रीकान्त शर्मा एवं नायब तहसीलदार उज्जैन श्री आलोक चौरे को तैनात किया गया है।
   कलेक्टर ने तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये व्यक्तिगत रूप से पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे। समय-समय पर कानून व्यवस्था की स्थिति से कलेक्टर को अवगत करायेंगे। उज्जैन एसडीएम श्री मुनीषसिंह सिकरवार एवं घट्टिया एसडीएम श्री पुरूषोत्तम कुमार तथा श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा को उज्जैन स्थित क्षेत्र, घाट व मन्दिरों की सम्पूर्ण व्यवस्था के उत्तरदायी रहेंगे। सम्पूर्ण यात्रा के प्रभारी एडीएम डॉ.आरपी तिवारी रहेंगे।

Leave a reply