टॉवर चोक से रैली में पैदल चल कर नामांकन दाखिल किया डॉ सागर सोलंकी ने
नामांकन रैली के पहले बाबा महाकाल के किये दर्शन
उज्जैन। शुक्रवार को प्रातः 11 बजे उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सागर सोलंकी की नामांकन रैली बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद टॉवर चोक से शुरू हुई।
चुनाव संचालक देवेश गोले ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सागर सोलंकी ने सुबह 8 बजे बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया। इसके बाद टॉवर चोक पर बाबा भीम राव अम्बेडकर को माल्यार्पण करने के बाद ढ़ोल नगाड़ों के नाद के बीच विशाल नामांकन रैली की शुरुआत हुई जिसमें सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्तागण एवं महिलाएं शामिल हुई। गर्मी के समय 41 डिग्री तापमान में भी कार्यकर्ताओं का जोश कम नही हुआ वही महिलाओं में भी इतनी गर्मी में जोश कम नही हुआ और नामांकन रैली पैदल ही शहीद पार्क, माधवनगर हॉस्पिटल, कण्ट्रोल रूम, संजीवनी हॉस्पिटल से प्रेस क्लब होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुची। पत्रकारों से बात करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सागर सोलंकी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओर कॉंग्रेस पार्टी ने बेरोजगार युवकों को नोकरी के वादे तो किये पर देश मे बेरोजगारी अभी भी कायम हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है अगर उज्जैन आलोट की जनता का मुझ पर भरोसा कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मिलता है तो सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारी की समस्या दूर करूंगा। वही किसानों की समस्या भी जस की तस बनी हुई है किसानों के नाम पर देश की बड़ी पार्टियां वोट तो मांग लेती है लेकिन उनके वादों पर खरा नहीं उतरती है। वर्तमान में किसानों का अनाज मंडी में तीन चार दिन पड़ा रहता है लेकिन सरकार फिर भी अनाज को खरीदने में रुचि नहीं दिखा रही है। मैंने बेरोजगारी और किसानों की समस्या पर कई प्लान बना रखे हैं उन्हें में जीतने के बाद शहर में क्रियान्वित करूंगा। उज्जैन आलोट की जनता ने मुझे सांसद बनाया तो मैं नेता के रूप में नहीं कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करता रहूंगा।