top header advertisement
Home - उज्जैन << योग आसन, प्राणायाम के साथ दिया चित्रकला का प्रशिक्षण

योग आसन, प्राणायाम के साथ दिया चित्रकला का प्रशिक्षण



सर्टिफिकेट वितरण के साथ हुआ प्रशिक्षण शिविर का समापन
उज्जैन। निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में आसन, प्राणायाम एवं क्रियाओं के साथ-साथ चित्रकला का भी प्रशिक्षण दिया गया। अलग-अलग चल रहे शिविरों का समापन सर्टिफिकेट वितरण के साथ हुआ। 
प्रशिक्षक स्नेहा कुशवाह के अनुसार विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत माधव साइंस स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा संचालित पीजी डिप्लोमा इन योग पाठ्यक्रम में डॉ. अनुराग सिंह टीटोव एव डॉ. सिम्मी सक्सेना के मार्गदर्शन में शहर में अलग अलग जगहों पर योग के निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अवंतिका स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (इस्कॉन) में लगाये गए शिविर में बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों के पालकों ने भी शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दूसरी ओर श्रद्धा महिला सामाजिक कल्याण समिति नानाखेड़ा में आयोजित शिविर में वहीं पर प्रशिक्षण ले रहे कम्प्यूटर एवं फैशन डिज़ाइनिंग सीख रहे विद्यार्थियों ने योग शिविर में आसन, प्राणायाम एवं क्रियाओं के साथ-साथ चित्रकला का भी प्रशिक्षण लिया। दोनो ही कैम्प्स का समापन शुक्रवार को सर्टिफिकेट वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सपना सोनी, कविता तिवारी, स्नेहा कुशवाह, आशीष श्रीवास्तव, रिता जैन, दक्षा राठौर, नेहा बरूआ, दीपशिखा वर्मा, मुदिता भावसार, किरण मरमट, प्रिया बत्रा, प्रियंका सिसौदिया, अवनि यादव, आरती घोष, वैशाली वर्मा, रिचा गुप्ता, आशा मीना, सरिता मीना, कुसुम बिलवाल, आयुषी शर्मा, विश्वजीत सिंह शेखावत ने शिविरों में प्रशिक्षण दिया। 

Leave a reply