top header advertisement
Home - उज्जैन << पांचवे दिन 2 नाम निर्देशन-पत्र भरे गये

पांचवे दिन 2 नाम निर्देशन-पत्र भरे गये


 

उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन-आलोट के लिए नामांकन-पत्र प्राप्ति के पांचवे दिन 2 उम्मीदवार श्री सागर पिता नन्दराम सोलंकी निवासी उज्जैन निर्दलीय तथा श्री रामचन्द्र परमार पिता स्व.श्री अंबाराम परमार निवासी नागदा ने बहुजन मुक्ति मोर्चा पार्टी से अपना नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किया। अभी तक 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये हैं। आज 3 व्यक्तियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से नाम निर्देशन-पत्र फॉर्म प्राप्त किये गये। इस प्रकार अभी तक कुल 18 व्यक्ति नाम निर्देशन फॉर्म ले जा चुके हैं।
आज और कल नाम निर्देशन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे
    निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 की धारा-25 के अन्तर्गत घोषित सार्वजनिक अवकाश के दिन नाम निर्देशन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आज शनिवार 27 अप्रैल 2019 तथा रविवार 28 अप्रैल 2019 को नाम निर्देशन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। नामांकन की अन्तिम तिथि सोमवार 29 अप्रैल 2019 है।

Leave a reply