सैमसंग का फायर वॉस, आग लगे तो फेंक कर मारो फूलदान
सैमसंग ने एक ऐसा फूलदान तैयार किया है, जो आपात स्थिति में आग बुझाने के काम आएगा। कंपनी ने इसे फायर वास नाम दिया है। साधारण फूलदान की तरह नजर आने वाले फायरवास को घर में लगी छोटी-मोटी आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सैमसंग के सब्सिडरी चिले वर्ल्डवाइड ने बनाया है। फिलहाल यह साउथ कोरिया में सैमसंग के फायर एंड मरीन इंश्योरेंस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
साउथ कोरिया के 2 लाख घरों में बांटे फायर वास
फायर वास में पोटेशियम कॉर्बोनेट का मिश्रण है, जो आग बुझाता है। इसके अलावा यह मिश्रण ऑक्सीजन को आग के संपर्क में जाकर आग बढ़ाने से रोकता है।
सामान्यत: इसे घर की सजावट में इस्तेमाल किया जा सकता है। आग लगने पर वास को आग वाली जगह पर फेंकना होगा, इससे वास टूट जाएगा और पोटेशियम कॉर्बोनेट का मिश्रण आग बुझा देगा।
कंपनी का दावा है कि यह वास आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले अग्निशामक यंत्र की तुलना में इस्तेमाल करने में काफी आसान है।
लोग इसे घर की सजावट में इस्तेमाल करेंगे। जिससे आग लगने की स्थिति में वास तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इससे आपात स्थिति में व्यक्ति घबराए बिना आग बुझा सकेगा।
सैमसंग द्वारा कराए गए एक सर्वे के अनुसार कोरिया में 60 प्रतिशत से भी कम घरों में अग्निशामक यंत्र उपलब्ध है। जबकि 2017 में एक कानून बनाया गया था जिसके अनुसार देश के हर घर में कम से कम एक अग्निशामक यंत्र होना आवश्यक माना गया था।
एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरिया में 2013 से 2018 के बीच डोरमेट्री स्टाइल बिल्डिंग्स में आग लगने की 252 घटनाएं हुई थी।
फायर वास के प्रमोशन कैम्पेन के तहत चिले वर्ल्डवाइड ने साउथ कोरिया के घरों में दो लाख फायर वास बांटे हैं।
कंपनी की मेहनत के परिणाम भी नजर आ रहे हैं। फायर वास के लॉन्च होने के बाद साउथ कोरिया में अग्निशामक यंत्रों वाले घरों में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।