सहजयोग पर आधारित फिल्म गृह लक्ष्मी का प्रदर्शन मेट्रो सिनेमा में 27 एवं 28 अप्रैल को होगा
उज्जैन। सहज योग ध्यान पर आधारित पारिवारिक फिल्म गृह लक्ष्मी का प्रसारण मेट्रो सिनेमा में 27 एवं 28 अप्रैल को होने जा रहा है। यह करीब डेढ़ घंटे की फिल्म है जो कि सुबह 9.30 बजे शुरू होगी।
सहज योग परिवार उज्जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सहज योग ध्यान एवं इसके फायदों पर बनी यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें सांसारिक जीवन में किस तरह ईश्वर की शक्ति मदद करती है, इसका फिल्मांकन किया गया है। मेट्रो सिनेमा में दो दिन सुबह के समय में एक-एक शो चलेंगे और फिल्म के उपरांत दर्शकों को कुंडलिनी शक्ति जागरण की अनुभूति भी ध्यान द्वारा कराई जाएगी। सहज योग परिवार द्वारा अपील की गई है कि इस फिल्म को जरुर अधिक से अधिक संख्या में देखें तथा सिनेमा घर पर ही इसके टिकिट उपलब्ध रहेंगे। परम पूज्य माताजी निर्मलादेवीजी द्वारा सहज योग प्रारंभ किया गया था तथा आज पूरे विश्व में लाखों साधक सहज योग ध्यान के माध्यम से अपनी शक्ति को अनुभव कर रहे हैं।