खेल एकेडमी में प्रवेश हेतु हुआ ट्रायल कैम्प
जूडो में 2, कुश्ती में 28, तैराकी में 13, बॉक्सिंग में 21 एवं वॉटरस्पोर्ट्स में 24 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
उज्जैन। खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा विभागीय जूडो, कुश्ती, तैराकी, बॉक्सिंग एवं वाटर स्पोर्ट्स खेल एकेडमी में प्रवेश हेतु 25 अप्रैल को महानंदा खेल परिसर, क्षीरसागर स्टेडियम तथा माधव क्लब में जिला स्तरीय ट्रायल कैम्प का आयोजन किया गया।
ट्रायल में जिले से जूडो में 2, कुश्ती में 28, तैराकी में 13, बॉक्सिंग में 21 एवं वॉटरस्पोर्ट्स में 24 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भोपाल से आये दल द्वारा जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया। खेल अधिकारी रूबिका देवान के अनुसार जिले से चयनित खिलाड़ी खेल एकेडमी में प्रवेश हेतु खेल विभाग द्वारा निर्धारित तिथियों को आगामी चरण पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे जिसके पश्चात एकेडमी के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।