विष्णुसागर के समीप बने खेल मैदान पर 1 मई से खिलाड़ी कर सकेंगे नेट प्रैक्टिस
उज्जैन। विष्णुसागर चित्रगुप्त मंदिर के पास निर्मित खेल मैदान पर श्री महाकाल क्रिकेट अकादमी द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसका भूमिपूजन खिलाड़ियों द्वारा किया गया। 1 मई से प्रारंभ होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में शहर के क्रिकेट खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस कर सकेंगे।
अध्यक्ष धर्मपालसिंह परिहार के अनुसार नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत द्वारा उज्जैन शहर के क्रिकेट खिलाड़ियों को नई सौगात के रुप मे विष्णु सागर के पीछे स्थित खेल मैदान पर श्री महाकाल क्रिकेट एकेडमी व नेट प्रैक्टिस के लिए पिच का निर्माण कराया गया। पिच के शुभारंभ अवसर पर क्रिकेट अकादमी अध्यक्ष धर्मपाल सिंह परिहार, पार्षद संजय कोरट, दीपक सांखला, विशाल पांचाल, संजय यादव, संदीप कैथवास, अक्षय बृजवासी, बालाजी, संजयसिंह ठाकुर, सचिन कैथवास आदि खिलाडी मौजुद रहे। क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रात 6 से 9 तथा शाम 5 से 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।