शिखर खेल अलंकरण पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन-पत्र 15 मई तक आमंत्रित
उज्जैन | वर्ष 2019 के शिखर खेल अलंकरण पुरस्कार (एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, लाईफ टाइम एचीवमेंट एवं स्व.श्री प्रभात जोशी खेल पुरस्कार) के लिये ऑनलाइन आवेदन-पत्र 15 मई तक आमंत्रित किये गये हैं। विभाग की वेब साइट mis.dsywmp.gov.in/anudan अथवा dsywmp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लेना गत 1 अप्रैल से प्रारम्भ हो चुके हैं। आवेदन-पत्र अन्तिम तिथि तक ही मान्य होंगे। इस आशय की जानकारी जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्रीमती रूबिका देवान ने दी।