top header advertisement
Home - उज्जैन << सुगम्य पोर्टल में आने वाली समस्याओं का निदान किया गया "लोकसभा निर्वाचन-2019"

सुगम्य पोर्टल में आने वाली समस्याओं का निदान किया गया "लोकसभा निर्वाचन-2019"


 

उज्जैन | संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री अभिजीत अग्रवाल ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सुगम्य पोर्टल में प्रविष्टि के दौरान आने वाली कुछ समस्याओं के निदान के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में दिव्यांग/नि:शक्त मतदाताओं को मतदान सुविधा प्रदान करने के लिये सुगम्य पोर्टल पर काम किया जा रहा है।
    इस दौरान विभिन्न जिलों से प्राप्त फीडबैक, जानकारी, शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए कुछ समस्याओं का निदान आयोग द्वारा किया गया है। इसके अन्तर्गत लॉगइन क्रिएट करने में समस्या होने पर डीईओ लॉगइन करके अन्य यूजर के लिये लॉगइन बना सकते हैं जैसे- डीपीओ, नोडल आफिसर डिस्ट्रिक्ट (सुगम्य), डीडीएसजे, सीडीपीओ, एआरओ, सीईओ जेपी/सीएमओ।
    यदि पिछले विधानसभा चुनाव-2018 में पंजीकृत दिव्यांग/नि:शक्त मतदाताओं के लोकसभा आम चुनाव में मतदान केन्द्र बदल गये हों तो एआरओ, सीईओ जेपी, सीएमओ के लॉगइन में जाकर ‘मतदान केन्द्र अपडेट करें’ के ऑप्शन में जाकर पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं का मतदान केन्द्र बदल सकते हैं।
    यदि पास जनरेट करने में ब्लैंक पास जनरेट हो रहे हों तो ऐसे दिव्यांग/नि:शक्त मतदाताओं ने किसी स्वयंसेवी या वाहन की आवश्यकता मांगी होगी। यदि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ऐसे मतदाताओं को स्वयंसेवी व वाहन दिये जाने हैं तो उनकी मैपिंग की जाये, अन्यथा सत्यापन निरस्त करने के बाद फिर से सत्यापित करने से पहले उनकी जानकारी अपडेट कर दी जाये। जैसे- स्वयंसेवक की जरूरत है तो उसे नहीं कर दें। इसी प्रकार वाहन की जरूरत है तो उसे भी नहीं कर दें।
    इसके अलावा सुगम्य पोर्टल पर किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर सहायक प्रोग्रामर श्री धर्मेन्द्र विश्वकर्मा से मोबाइल नम्बर 9713293436 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply