असहाय, लाचार, ज्ञात-अज्ञात शवों को उठाकर उनके अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष वाहन का हुआ लोकार्पण
दया निदान सेवा समिति संपूर्ण उज्जैन जिले में देगी निःशुल्क सेवा-शवों को उठाकर उनके अंतिम संस्कार में निभाएगी महती भूमिका
उज्जैन। असहाय, लाचार, ज्ञात-अज्ञात शवों को उठाकर उनका अंतिम संस्कार करने हेतु दया निदान सेवा समिति उज्जैन द्वारा निःशुल्क मोक्ष वाहन का लोकार्पण किया गया। यह वाहन उज्जैन के संपूर्ण जिले में सूचना मिलने पर पहुंचेगा तथा शवों को उठाकर उनका अंतिम संस्कार करने तक में अपनी महती भूमिका निभाएगा।
समिति अध्यक्ष सोनू दिवराया ने बताया कि अक्सर पैसों के अभाव में कई लोग अपने परिजन के शव को अस्पताल से श्मशान तक नहीं ले जा पाते, वहीं कई अज्ञात शव अंतिम संस्कार की आस में सड़क पर घंटों पड़े रहते हैं, ऐसे में दया निदान सेवा समिति द्वारा प्रारंभ किये गये मोक्ष वाहन से निःशुल्क शवों को उठाकर उनका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। टॉवर चौक पर बुधवार शाम हुए लोकार्पण कार्यक्रम में सोनू दिवराया के साथ ही कमल दिवराया, मोनू दिवराया, राजेन्द्र बारूपाल, सादिक खान, चेतन फतरोड़, धनीराम यादव, राजेश साखला, कालू मेकेनिक, राज बैरागी, गोपाल बैरागी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।