डॉ सागर सोलंकी आज दाखिल करेंगे नामांकन
सुबह 11 बजे बाबा साहब अम्बेडकर को माल्यार्पण करने बाद होगी रैली की शुरुआत
उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सागर सोलंकी आज गुरुवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने जायेंगे।
डॉ. सागर सोलंकी नामांकन दाखिल करने से पहले सुबह 8 बजे बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करेंगे, बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद सुबह 11 बजे टॉवर चोक पर बाबा भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण करेंगे। टॉवर चौक से रैली की शुरुआत होगी जो शहीद पार्क से माधव नगर हॉस्पिटल, कन्ट्रोल रूम, संजीवनी हॉस्पिटल से देवास रोड होते हुए कोर्ट परिसर पहुचेंगी। यहां पहुंचकर डॉ. सागर सोलंकी लगभग 1 बजे कोर्ट परिसर में अपना नामांकन दाखिल करेगे। डॉ सागर सोलंकी पत्रकार होने के साथ-साथ मानवाधिकार आयोग से भी जुड़े हैं, पत्रकारों के हितों की बात हो या जनसेवा वे हमेशा इनकी सेवा में लगे रहते है।