सेंसेक्स 75 अंक ऊपर, निफ्टी 11600 के आसपास
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। एशियाई बाजारो में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी सपाट दिख रहा है। उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद अमेरिकी बाजार जोश में नजर आ रहे हैं। कल के कारोबार में नैस्डैक रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। अगले हफ्ते यूएस के प्रतिनिधि चीन जाएंगे। 30 अप्रैल को चीन के साथ ट्रेड वार्ता होगी। उधर क्रूड 6 माह ऊंचाई पर बरकरार है। ब्रेंट 74 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आ रहा है। हालांकि सऊदी अरब ने कहा है कि कच्चे तेल की सप्लाई में कमी नहीं आएगी।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज तेजी दिख रही है। आज मिडकैप शेयरों में सुस्ती है हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15153.10 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 14835.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.4 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों में हल्की खरीदारी हो रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.05 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में हल्की खरीद के चलते बैंक निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 29512 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.79 फीसदी और एफएमसीज इंडेक्स 0.10 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि आज के कारोबार में रियल्टी, आईटी और बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.82 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 75 अंक यानि 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 38640 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 11600 के आसपास कारोबार कर रहा है।