top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तर पर उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते पदक

राज्य स्तर पर उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते पदक


 
उज्जैन। 43वीं मध्यप्रदेश “पन्ना धाय“ एक्विपड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 में पुरूष वर्ग में उज्जैन के ध्रुव नाईक और महिला वर्ग में गायत्री तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुये पदकों पर कब्ज़ा किया।
उज्जैन डिस्ट्रिक्ट पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं सचिव स्वामी मुस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास) ने बताया कि इंदौर में आयोजित पन्ना धाय राज्यस्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में शक्ति उत्तोलकों ने चार पदक अर्जित कर उज्जैन के खेल गौरव में अभिवृद्धि की। उज्जैन के ध्रुव नाईक ने 66 किलोग्राम वर्ग में 532.5 किलो वजन लिफ्ट करा जिसमें 180 किग्रा की स्क्वाट, 132.5 किग्रा की बेंचप्रेस और 220 किग्रा की डेडलिफ्ट लगाकर उन्हें जूनियर में सिल्वर और सीनियर में ब्रॉंज मैडल प्राप्त हुआ। वहीं महिला वर्ग में उज्जैन की गायत्री तोमर ने 84 किग्रा प्लस वजन वर्ग में  330 किग्रा का वजन लिफ्ट करा जिसमें 115 किग्रा स्क्वाट, 75 किग्रा बेंचप्रेस और 140 किग्रा डेडलिफ्ट लगाकर मास्टर्स 2 में गोल्ड मेडल और सीनियर में सिल्वर मेडल जीता। इस गौरवमयी उपलब्धि पर संस्था के गजेंद्र मेहता, सुरेन्द्र मालवीय, पार्षद मुजफ्फर हुसेन, भूपेंद्रसिंह बैस, देवेंद्र सिंह, जितेंन्द्र सिंह, राजेश भारती ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। 

Leave a reply