top header advertisement
Home - उज्जैन << सर्व प्रजापति आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 मई को

सर्व प्रजापति आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 मई को


 
आमंत्रण पत्र का हुआ विमोचन
उज्जैन। सर्व प्रजापति आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नानाखेड़ा स्टेडियम पर अक्षय तृतीया पर 7 मई को किया जाएगा। जिसके तहत 7 मई को प्रातः 9 बजे चल समारोह निकाला जाएगा तथा 11 बजे शुभलग्न होंगे।
ब्रजवासी प्रजापति समाज अध्यक्ष अशोक उदयवाल के अनुसार बृजवासी प्रजापति समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रजापति आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक मंच पर विवाह सम्मेलन आयोजित कर प्रजापति समाज की एकता नजर आएगी। सम्मेलन हेतु आमंत्रण पत्र का विमोचन प्रजापति चौरासी संघ के तत्वावधान में अखिल भारतीय श्री यादे माता मंदिर एवं प्रजापति धर्मशाला पारमार्थिक न्यास रामघाट पर हुआ। इस अवसर पर चौरासी संघ अध्यक्ष अशोक प्रजापत, दुर्गाशंकर प्रजापत, छगन चक्रवर्ती, लक्ष्मीनारायण प्रजापति, भेरूलाल प्रजापति, मुकेश प्रजापति, कैलाश बोबरिया, लच्छू नेता आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply