top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यय निगरानी दल सतत निगरानी रखें, व्यय प्रेक्षक सुश्री आशिमा नेब ने निर्वाचन व्यय सम्बन्धी बैठक ली

व्यय निगरानी दल सतत निगरानी रखें, व्यय प्रेक्षक सुश्री आशिमा नेब ने निर्वाचन व्यय सम्बन्धी बैठक ली



उज्जैन | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत संसदीय लोकसभा क्षेत्र-22 उज्जैन-आलोट के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुश्री आशिमा नेब द्वारा आज मंगलवार को निर्वाचन व्यय प्रेक्षण कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्रा, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता, महिदपुर एसडीएम सुश्री अदीति गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, कोष एवं लेखा की संयुक्त संचालक श्रीमती सुषमा ठाकुर सहित सम्बन्धित एआरओ आदि उपस्थित थे। व्यय प्रेक्षक सुश्री नेब ने सम्बन्धित एआरओ को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में व्यय निगरानी दल (एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी) पर सतत निगरानी करें।
   बैठक में निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित एआरओ अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी दल के द्वारा किये जा रहे कार्य की मॉनीटरिंग करें। क्षेत्र में छोटी-छोटी सभाओं तक पर नजर रखी जाये। परमिशन लेने पर सम्बन्धित को समय पर परमिशन दी जाये। वीडियोग्राफी करने वालों को ट्रेनिंग देकर उन्हें कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी के बारे में जानकारी दी जाये। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने जिले में व्यय निगरानी दल द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
   बैठक में व्यय प्रेक्षक सुश्री नेब ने समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी के द्वारा प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। बैठक में विधानसभाक्षेत्रवार व्यय लेखा के लेखांकन, संधारण एवं मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण श्री ऋषव गुप्ता द्वारा व्यय अनुवीक्षण से सम्बिन्धित अद्यतन कार्रवाई से व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया गया।    

Leave a reply