मतदाता जागरूकता समूह का पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण आयोजित
उज्जैन | स्वीप नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत विगत सोमवार को उज्जैन दक्षिण, उज्जैन उत्तर और घट्टिया विधानसभा में मतदाता जागरूकता और मतदान के सम्बन्ध में जानकारी प्रदाय करने के उद्देश्य से गठित मतदाता जागरूकता समूह (वीएजी) का प्रशिक्षण पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। ज्ञातव्य है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वीएजी का गठन किया गया है, जिसमें 5 सदस्यीय वीएजी समूह में बीएलओ (सचिव) एवं अन्य सदस्यों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत रोजगार सहायक/सचिव, आशा कार्यकर्ता, सहायिका एवं शौर्य दल के सदस्य सम्मिलित किये गये हैं।
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों को मतदान जागरूकता समूह, बीएलओ एवं सदस्यों के दायित्वों के बारे में बताते हुए मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर झूलाघर स्थापित करने के सम्बन्ध में जानकारी दी। साथ ही मतदान दिवस पर मतदाताओं को मतदाता पर्ची के अलावा 11 अन्य दस्तावेजों में से एक दस्तावेज आवश्यक रूप से मतदान केन्द्र पर ले जाने के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिये कहा।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री गौतम अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, जिला पंचायत से परियोजना अधिकारी श्रीमती कीर्ति मिश्रा तथा दो अन्य मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उपस्थित मतदाता जागरूकता समूह को कम्युनिकेशन प्लान के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लगभग 2 हजार प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।