मतगणना पश्चात सीलिंग का कार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय में होगा
सीलिंग के सम्पूर्ण कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मतगणना 23 मई को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में होगी। मतगणना पश्चात मशीनों की सीलिंग के कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने दल गठित किया है। सीलिंग से सम्बन्धित समस्त कार्य के लिये नोडल अधिकारी नागदा तहसीलदार श्री राजाराम करजरे एवं नगर पालिका नागदा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बनाया गया है। सहायक राजस्व निरीक्षक खाचरौद श्री बीएल कटारिया एवं राजस्व निरीक्षक नागदा श्री मदनलाल उईके को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।