22-उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए दूसरे दिन भी कोई नाम निर्देशन-पत्र नहीं भरा गया
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन-आलोट के लिए नामांकन-पत्र प्राप्ति के दूसरे दिन भी किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम निर्देशन-पत्र दाखिल नहीं किया। पांच व्यक्तियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से नाम निर्देशन-पत्र फॉर्म प्राप्त किए गए। पहले दिन भी 5 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र फॉर्म प्राप्त किए गए थे। इस प्रकार अभी तक कुल 10 नाम निर्देशन फॉर्म ले जा चुके हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 5 पृष्ठीय प्रारूप 2(क) में भरा जाएगा। इसके साथ ही प्रारूप 26 में उसे शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा। शपथ-पत्र में अन्य विवरण के साथ सोशल मीडिया अकाउन्ट्स की जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी। साथ ही अपने सभी बैंक अकाउन्ट्स, चल-अचल सम्पत्ति, आपराधिक पृष्ठभूमि (यदि है तो) की विस्तृत जानकारी देनी होगी। उसे शासकीय आवास (यदि हो), बिजली बिल, टेलीफोन बिल, जलकर का अदेय होने का प्रमाण-पत्र (नो ड्यूज) भी देना होगा। अभ्यर्थी द्वारा फार्म में लगाया गया फोटो निर्वाचन अधिसूचना प्रकाशन दिनांक से 3 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
कोठी पैलेस की निचली मंजिल पर रिटर्निंग अधिकारी का कक्ष
लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 (अ.जा.) उज्जैन-आलोट के लिये अभ्यर्थी अपना नामांकन-पत्र दाखिल करने हेतु कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर को नामांकन-पत्र देंगे, जिनका कक्ष न्यायालय अपर तहसीलदार तहसील उज्जैन के कक्ष क्रमांक-2 में बनाया गया है। इसका प्रवेश कोठी पैलेस की निचली मंजिल पर जिला कोषालय कार्यालय के समीप उद्यानिकी विभाग के सामने वाले गेट से है।
निर्वाचन कार्यक्रम
लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन (अ.जा.) के लिये नाम निर्देशन-पत्र 27 एवं 28 अप्रैल को छोड़कर प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। नामांकन की अन्तिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। नामांकन-पत्रों की संवीक्षा 30 अप्रैल को की जायेगी और अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अन्तिम तिथि 2 मई निर्धारित की गई है। मतदान 19 मई को होगा और मतगणना 23 मई को की जायेगी।