top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन संभाग में 22 अप्रैल तक 3 लाख 59 हजार से अधिक मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित

उज्जैन संभाग में 22 अप्रैल तक 3 लाख 59 हजार से अधिक मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित



उज्जैन | उज्जैन संभाग में रबी उपार्जन का कार्य निरन्तर जारी है। संभाग में इस वर्ष 427 उपार्जन केन्द्रों पर कृषि उपज की खरीदी का कार्य किया जा रहा है। 22 अप्रैल तक संभाग में 3 लाख 59 हजार 656 मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित हो चुका है। उज्जैन संभाग में सर्वाधिक उज्जैन जिले में 124975 मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया गया है। इसी तरह संभाग में 4581 मैट्रिक टन दलहन उपार्जित किया गया है। उज्जैन संभाग में सर्वाधिक उज्जैन जिले में 2936 मैट्रिक टन दलहन का उपार्जन हुआ है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले में 123 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 124975 मैट्रिक टन, रतलाम जिले में 44 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 32264 मैट्रिक टन, मंदसौर जिले में 64 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 46436 मैट्रिक टन, नीमच जिले में 31 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 17154 मैट्रिक टन, देवास जिले में 74 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 46004 मैट्रिक टन, शाजापुर जिले में 64 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 62904 मैट्रिक टन तथा आगर-मालवा जिले में 27 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 29916 मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया गया है।
   इसी प्रकार उज्जैन जिले में 123 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 2936 मैट्रिक टन, रतलाम जिले में 44 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 486 मैट्रिक टन, मंदसौर जिले में 64 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 268 मैट्रिक टन, नीमच जिले में 31 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 516 मैट्रिक टन, देवास जिले में 74 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 345 मैट्रिक टन, शाजापुर जिले में 64 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 15 मैट्रिक टन तथा आगर-मालवा जिले में 27 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 13 मैट्रिक टन दलहन उपार्जित किया गया है। संभाग में किसानों को अपनी उपज की देय राशि 231.52 करोड़ रुपये में से 165.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। संभाग में 91 प्रतिशत परिवहन हो चुका है।

 

Leave a reply