दिव्यांगजनों से मतदान कराने के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया
उज्जैन | विगत सोमवार को आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत दिव्यांगजनों से मतदान करवाये जाने के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारी क्रमांक-1, 2 व 3 को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिये व्याख्याता श्री घनश्याम भारती, श्रवणबाधित मतदाताओं के लिये शिक्षक श्रीमती अर्चना टेमरे, अस्थिबाधित मतदाताओं के लिये जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील खुराना और मानसिक रूप से अविकसित मतदाताओं के लिये श्रीमती राजकुमारी ठाकुर द्वारा मतदान करने के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।