राष्ट्रीय पैलेटिव केयर कार्यक्रम के तहत 3 दिवसीय, राज्य स्तरीय कार्यशाला उज्जैन में आज से
उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रजनी डाबर ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय पैलेटिव केयर कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन उज्जैन में बुधवार 24 अप्रैल से शुक्रवार 26 अप्रैल तक किया जायेगा। इस कार्यशाला में प्रैक्टिकल के माध्यम से जानकारी जिला चिकित्सालय की कैंसर यूनिट में प्रात: 9 बजे से दी जायेगी और व्याख्यान होटल शिप्रा रेसीडेंसी में आयोजित किया जायेगा।
कार्यशाला में मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक चिकित्सक और 10 स्टाफ नर्स को सम्मिलित किया गया है। इस कार्यशाला में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.फ्रैंक डी फेरिस अमेरिका, डॉ.प्रिंस जॉन पुणे और डॉ.दिनेश पेंढारकर नईदिल्ली तथा डॉ.सीएम त्रिपाठी राज्य कैंसर नोडल अधिकारी मप्र द्वारा कैंसर रोग के अन्तर्गत पैलेटिव केयर का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को व्याख्यान एवं प्रैक्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण मरीजों के लिये दो भागों में होगा। मरीजों की जांच एवं उन पर चर्चा जिला चिकित्सालय की कैंसर यूनिट एवं प्रैक्टिकल व्याख्यान होटल शिप्रा रेसीडेंसी में किया जायेगा। इस कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा।