top header advertisement
Home - उज्जैन << समर्थन मूल्य खरीदी के लिये नवीन पंजीयन केन्द्र बनाया गया

समर्थन मूल्य खरीदी के लिये नवीन पंजीयन केन्द्र बनाया गया


 

उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिला उपार्जन समिति के अनुमोदन अनुसार किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाऊस किंग डेवलपर्स-21 सेवा सहकारी संस्था मर्यादित कोयल (2318003057) को नये उपार्जन केन्द्र के रूप में अधिकृत किया है। कलेक्टर ने उक्त पंजीयन केन्द्र को शासन के निर्देश अनुसार समय-सीमा में समस्त कृषकों से खरीदी करना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं।

Leave a reply