4 विधानसभा क्षेत्रों के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओ की ट्रेनिंग 5 मई को
उज्जैन | अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने जानकारी दी कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के 4 विधानसभा क्षेत्रों क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद, 213-महिदपुर, 214-तराना और 218-बड़नगर में आने वाले क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओ की ट्रेनिंग 5 मई रविवार को दोपहर 2 बजे से विक्रम कीर्ति मन्दिर कोठी रोड में आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध में उक्त विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिये गये हैं कि वे उनके स्तर से समस्त बीएलओ को प्रशिक्षण आदेश प्रदान कर उसकी पावती आगामी 30 अप्रैल तक जिला निर्वाचन कार्यालय के वेब कास्टिंग नोडल को भिजवाना सुनिश्चित करें।