top header advertisement
Home - उज्जैन << ईवीएम सीलिंग और कमीशनिंग के लिये दलों का गठन किया जाये - अपर कलेक्टर "लोकसभा निर्वाचन-2019"

ईवीएम सीलिंग और कमीशनिंग के लिये दलों का गठन किया जाये - अपर कलेक्टर "लोकसभा निर्वाचन-2019"


 

उज्जैन | अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी लोकसभा निर्वाचन श्री ऋषव गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद, महिदपुर, तराना, घट्टिया, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण और बड़नगर के सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिये हैं कि ईवीएम मशीनों की सीलिंग और कमीशनिंग के लिये पोलिंग बूथ की संख्या अनुसार दलों का गठन किया जाये। उल्लेखनीय है कि 4 मई 2019 को ईवीएम के द्वितीय रेण्डमाईजेशन के उपरान्त मशीनों की पेयरिंग एवं कमिशनिंग की प्रक्रिया की जाना है। सीलिंग एवं कमीशनिंग के प्रत्येक दल में एक सदस्य तकनीकी, एक सदस्य लिपिक तथा दो सदस्य चतुर्थ श्रेणी स्तर के होंगे।
    इसी प्रकार मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये भी दलों का गठन किया जायेगा। श्री गुप्ता ने समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिये हैं कि वे अपने कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों की सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें। सामग्री का वितरण विधानसभा क्षेत्रवार किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदान सामग्री का वितरण पीजीबीटी छात्रावास दशहरा मैदान पर किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद को सामग्री वितरण 3 मई 2019 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। इसी दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान सामग्री वितरित की जायेगी।
    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना को 4 मई 2019 को प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक और उसी दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 215 घट्टिया को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। रविवार 5 मई को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर को प्रात: 9 बजे से 11.30 बजे तक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण को उसी दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर को भी उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान सामग्री वितरित की जायेगी।
    अपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिये हैं कि मतदान समाप्ति उपरान्त मतदान दल द्वारा जमा करवाई गई सामग्री (जो स्ट्रांगरूम में नहीं रखी जाना है) को प्राप्त करने एवं उसे सुरक्षित रखने के लिये भी एक दल का गठन सहायक रिटर्निंग आफिसर के द्वारा किया जायेगा। इस दल का प्रभारी अधिकारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार स्तर का होगा, जो परिनियत, अपरिनियत लिफाफे, पीतल की सील, अमिट स्याही, सुभिन्नक सील, घूमते हुए तीरों वाली सील आदि महत्वपूर्ण सामग्री को सुरक्षित रखेंगे।
    इसके बाद 23 मई 2019 को मतगणना के उपरान्त ईवीएम मशीनों की सिलिंग हेतु दलों का गठन भी सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा किया जायेगा। इसके लिये प्रत्येक दल में एक सदस्य तकनीकी/लिपिक तथा दो सदस्य चतुर्थ श्रेणी स्तर के होंगे।

Leave a reply