अल्लमा इकबाल की पुण्यतिथि पर हई उर्दू राईटिंग प्रतियोगिता
50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उर्दू में लिखी महापुरूषों की जीवनी
उज्जैन। ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ जैसे गीत के रचयिता एवं प्रख्यात शायर अल्लमा इकबाल की 81वीं पुण्यतिथी के मौके पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी एवं सेंट मदार कान्वेंट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सेंट मदार कान्वेंट स्कूल, मदारगेट पर उर्दू राईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सेंट मदार स्कूल के संचालक शहजाद एहमद ने बताया कि उर्दू राईटिंग प्रतियोगिता में मिडिल और हायर सेकण्डरी गु्रप में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात शायर सहर इंदौरी ने अपने उद्बोधन में उर्दू भाषा के उद्भव एवं वर्तमान में इसकी स्थिति पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए डॉ. अमीन एहमद ने कहा कि उर्दू भाषा भारत की भाषा है, इस भाषा की मिठास ने भारत का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में मिडिल ग्रुप में बालक वर्ग में प्रथम फुरकान नागौरी, द्वितीय सुफियान अंसारी, तृतीय मो. उस्मान रहे। वहीं हायर सेकण्डरी ग्रुप में मो. जान प्रथम, मो. सफ्फान नागौरी द्वितीय, मो. अज़हर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर पत्रकार गुलरेज़ गौरी, शिक्षाविद अमीन खान, अशरफ पठान, मोहसीन अली, राजेश अग्रवाल, रज़ा अली सिद्दिकी, मकसूद खान आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। स्वागत सेंट मदार कान्वेंट के शिक्षक अब्दुल खालिक, एमएमखान, खालिक जैदी, अनिस एहमद, दरख्शा खान, शाहीन शाह, रीना तिवारी, कीर्ति भटनागर, सुमित्रा सोनी, नाज़िया एहमद, मो. शफीक, मो. इब्राहीम, असद खान, डॉ. शाहीद नागौरी ने किया। संचालन हाजी इकबाल ने किया एवं आभार संस्था सचिव इकबाल उस्मानी ने माना ने माना।