top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी पड़ाव स्थलों पर खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश

पंचक्रोशी पड़ाव स्थलों पर खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश


 

उज्जैन | पंचक्रोशी यात्रा 29 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 3 मई को समाप्त होगी। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में आने वाले पड़ाव एवं उप पड़ाव स्थलों पर दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये आवश्यक खाद्यान्न सामग्री तथा दैनिक नित्य उपयोगी वस्तुओं का भण्डारण करने के निर्देश जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक को दिये हैं। पड़ाव एवं उप पड़ाव स्थलों पर दो-दो उपभोक्ता वस्तुओं की दुकान स्थापित कर यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री की व्यवस्था की जाये।
    कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक पड़ाव स्थल के लिये पर्यवेक्षण अधिकारी, समिति प्रबंधक, सेल्समेन, भृत्य की नामजद ड्यूटी लगाई जाकर अवगत कराना सुनिश्चित करें। दुकान पर स्टाक भाव सूची, शिकायत पुस्तिका, निरीक्षण पुस्तिका संधारित करने के निर्देश भी दिये हैं और दुकान 24 घंटे खुली रहे। लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाये। शकर के पैकेट 500 ग्राम, चावल 500 ग्राम, आटा 1 किलो, दाल 500 ग्राम, चायपत्ती 100 ग्राम एवं 50 ग्राम के पैकेट बनाकर दुकान पर रखने के निर्देश दिये हैं। प्रत्येक पड़ाव स्थलों पर दुकानों में 2-2 क्विंटल शकर, तुअर दाल एवं चावल, 2-2 कट्टे मूंग दाल के, 5-5 टीन खाद्य तेल के, 1-1 टीन शुद्ध घी, 25-25 किलो चायपत्ती और 5-5 क्विंटल गेहूं का आटा प्रत्येक पड़ाव स्थलों पर रखा जाये।
    कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी निरन्तर भ्रमण कर अमानक खाद्य सामग्री के विक्रय पर प्रतिबंध लगायेंगे। खाद्य पदार्थ मानक स्तर के ही वितरण किया जाना भी सुनिश्चित करेंगे।

Leave a reply