top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने पड़ाव स्थलों पर उत्तम गुणवत्ता की वस्तुएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

कलेक्टर ने पड़ाव स्थलों पर उत्तम गुणवत्ता की वस्तुएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई


 

उज्जैन |कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने पंचक्रोशी यात्रियों की सुविधा के लिये पंचक्रोशी मार्ग पर पड़ाव स्थलों पर उत्तम गुणवत्ता की वस्तुएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उल्लेखनीय है कि पंचक्रोशी यात्रा आगामी 29 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 3 मई को समाप्त होगी। यात्रियों को इस दौरान आवश्यक वस्तुएं सुगमता, निर्धारित दर और उत्तम गुणवत्ता की उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ाव स्थलों पर अस्थाई दुकानें लगाई गई हैं। ये वस्तुएं बिना लाभ-हानि के विक्रय करने की व्यवस्था की गई है।
    इसके लिये श्री नागचंद्रेश्वर, पिंगलेश्वर, शनि मन्दिर, करोहन और नलवा पर सहायक आबकारी अधिकारी श्री एसआर बरड़े, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री समद खान और श्री रविन्द्र सिंह सेंगर की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अंबोदिया, सोडंग, कालियादेह, जैथल और उंडासा पर श्री एसआर बरड़े और कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सुश्री माया दिनकर एवं श्री एनएस मुवैल की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने आदेश दिये हैं कि उक्त अधिकारीगण नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a reply