top header advertisement
Home - उज्जैन << डाक मतपत्रों की जानकारी निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर प्रतिदिन 5 बजे तक अंकित कर दी जाये

डाक मतपत्रों की जानकारी निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर प्रतिदिन 5 बजे तक अंकित कर दी जाये


 

उज्जैन | अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री संदीप यादव ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त रिटर्निंग आफिसर और समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिये हैं कि जिले के विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्रों की जानकारी आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में तथा एकजाई जानकारी निर्धारित प्रारूप में राज्य निर्वाचन आयोग की वेब साइट के सीईओस यूआरएल्स के अन्तर्गत पोस्टल बैलेट एण्ड ईडीसी इंफॉर्मेशन में प्रतिदिन 5 बजे तक पोर्टल पर अंकित कर दी जाये। निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर नियुक्त पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी को उक्त जानकारी निर्धारित समय पर अपलोड करवाई जाना सुनिश्चित किया जाये।

Leave a reply