top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 290 अंक टूटा, निफ्टी 11660 के नीचे

सेंसेक्स 290 अंक टूटा, निफ्टी 11660 के नीचे


 

एशियाई बाजारों में आज मिलेजुले कारोबार हो रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी में भी सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। दूसरे विदेशी बाजारों की बात करें तो गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद थे। गुरुवार को डाओ 110 अंक चढ़कर बंद हुआ था। पहली तिमाही में अच्छे नतीजों से बाजार को सहारा मिला था। पहली तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे हैं। मार्च में रीटेल बिक्री बढ़ने से भी सेंटिमेंट सुधरा है। सितंबर 2017 के बाद रीटेल बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है।


इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज सुस्ती दिख रही है। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 15253.15 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 14924.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्रूड में आई तेजी के चलते तेल और गैस शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।


बैंक शेयरों की पिटाई के चलते बैंक निफ्टी में सुस्ती दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.03 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी 0.96 फीसदी की कमजोरी के साथ 29932.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।


आज के कारोबार में आईटी को छोड़कर चौतरफा दबाव दिख रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। आईटी के अलावा निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.14 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.50 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.55 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.52 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। एनबीएफसी और दूसरे फाइनेंशियल शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 290 अंक यानि 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 38850 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 95 अंक यानि 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 11660 के नीचे कारोबार कर रहा है।

Leave a reply