राष्ट्र को परमवैभव पर पहुंचाना चाहते हैं तो समाज बंधन को और गहरा करना होगा
डाॅ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला के हुआ शुभारंभ-नागपुर से पधारी डाॅ. लीना गहाणे ने दिया उद्बोधन
उज्जैन। हम सभी राष्ट्रवासियों का माता भूमि पुत्रों अहं पृथिव्यां की भावना को सार्थक करते हुए इस मातृभूमि से गहरी आत्मीयता बनाकर रखनी होगी और यदि हम अपने राष्ट्र को परमवैभव पर पहुंचाना चाहते हैं तो हमें हमारे समाज के इस बंधन को और गहरा करना होगा।
उक्त बात डाॅ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला के प्रथम दिवस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नागपुर से पधारी डाॅ. लीना गहाणे ने मेरा राष्ट्र मेरा दृष्टिकोण विषय पर बोलते हुए कही। समिति सचिव राजेश पाटीदार के अनुसार शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। पश्चात मयूरी गर्दे द्वारा केशव अर्चना की गई। अतिथियों का परिचय किरण सोलंकी ने दिया। परिचय के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। स्तुति भागवत द्वारा व्यक्तिगत गीत प्रस्तुत किया गया। वक्तव्य के पश्चात वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार सरोज यादव ने माना। संचालन किरण रमण सोलंकी ने किया।