top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार ‘द इंटरनेशनल हनुमान मिशन’ के पत्रक का विमोचन

बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार ‘द इंटरनेशनल हनुमान मिशन’ के पत्रक का विमोचन


 
उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार ‘द इंटरनेशनल हनुमान मिशन’ के पत्रक का विमोचन श्री हनुमान प्राकट्य दिवस पर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर शांतानंद महाराज, पं विजयशंकर मेहता, ज्यो पं श्यामनारायण व्यास के कर कमलों द्वारा विश्व के प्रथम श्री हनुमान चालीसा से मेडिटेशन केंद्र ‘शांतम‘ पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर संस्था अध्यक्ष पं चंदन व्यास, विवेक चैरसिया, आभा मेहता, स्वामी मुस्कुराके आदि नगर के गणमान्य जन उपस्थित हुवे। उक्त आयोजन संस्कार चैनल पर लाइव रहा।

Leave a reply