गांववालों के लिए अपनी मेहनत की कमाई से बनवा दिया चबूतरा
उज्जैन। बड़नगर तहसील के गांव असावदा के निवासी ठेकेदार बद्री परमार ने एक-एक रुपए एकत्रित कर करीब ढाई लाख की राशि से अपने मोहल्ले वालों के लिए और रहवासियों के लिए सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम हो सके साथ ही बाहर से आने वाले यात्री और मेहमान छांव में बैठ कर आराम कर सकें चबूतरा निर्माण कार्य करवाया। ग्रामीण बद्री परमार की इस अनूठी पहल से बेहद खुश हैं और ग्रामीणों का कहना है कि जहां आज इस दौर में लोग जनहित और धार्मिक कार्य में पैसे खर्च करने में अपने कदम पीछे खींचते हैं वहां हमारे गांव और हमारे मोहल्ले में ऐसे युवा भी हैं जो सबके हित के लिए और परोपकार के लिए अपने खून पसीने की कमाई हुई लाखों रुपए की राशि रहवासियों के हित के लिए खुशी-खुशी होकर खर्च करते हैं।