तीन दिवसीय रग्बी ट्रेनिंग कैम्प का समापन
उज्जैन। 19 अप्रैल से चल रहे तीन दिवसीय रग्बी ट्रेनिंग कैम्प का समापन 21 अप्रैल को हुआ। आलोक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस कैम्प में प्रदेशभर के 110 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
उज्जैन जिला रग्बी एसोसिएशन की सचिव पूर्वा झाला एवं मुकुंद झाला ने बताया कि तीन दिवसीय रग्बी ट्रेनिंग कैम्प का समापन रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्यप्रदेश अध्यक्ष आनंद पंड्या, आलोक इंटरनेशनल स्कूल चेयरमेन आलोक वशिष्ठ, रोटरी क्लब अध्यक्ष वी.के. शर्मा, रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख, एमआईटी उपाध्यक्ष मिथलेश बदेका एवं समाजसेवी विजय मूंदड़ा के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों का स्वागत म.प्र. रग्बी कोच संदीप जाधव, सतना के वैभव अग्रवाल, खंडवा के फहीम कुरैशी, देवास के दुर्गेश यादव, मुकुंद झाला ने किया। तत्पश्चात ट्रेनर विकास चैरसिया एवं धीरेन्द्र कुमार को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया।