top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल चैम्पियनशिप हेतु शुरू हुई चयन स्पर्धा

राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल चैम्पियनशिप हेतु शुरू हुई चयन स्पर्धा


 
14 से 21 मई तक कोयंबटूर (तमिलनाडु) में होगी राष्ट्रीय यूथ बालक-बालिका बॉस्केट बॉल चैम्पियनशिप-मध्यप्रदेश के 39 जिलों के 142 बालक-बालिकाओं ने की सहभागिता
उज्जैन। एम पी बॉस्केट बॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में उज्जैन कार्पोरेशन एरिया बॉस्केट बॉल एसोसिएशन द्वारा महानंदा नगर स्पोर्ट्स एरिना में एम पी बॉस्केट बॉल की चयन स्पर्धा आयोजित की गई। 
उज्जैन कार्पोरेशन एरिया की सचिव ऋतू शर्मा ने बताया कि आगामी 14 से 21 मई तक कोयंबटूर (तमिलनाडु) में राष्ट्रीय यूथ बालक-बालिका बॉस्केट बॉल चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में एम पी बास्केट बॉल का दल भी सहभागिता करेगा। इस हेतु मध्यप्रदेश बालक-बालिका वर्ग की चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के 39 जिलों के 142 बालक-बालिकाओं ने सहभागिता की। चयन स्पर्धा का शुभारंभ उज्जैन जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) के मुख्य आतिथ्य एवं जिला खेल अधिकारी रुबिका दीवान की अध्यक्षता में किया गया। स्वामी मुस्कुराके ने खिलाड़ियों में ऊर्जा एवं प्रोत्साहन की तरंगें प्रवाहित की। तकनीकी कौशल, बॉडी फिटनेस, चपलता, पॉजिटिविटी के मन्त्र से खिलाड़यों में हर्ष का संचार किया। चयन स्पर्धा के निर्णायक एमपी बॉस्केट बॉल के महासचिव कुलविंदरसिंह गिल, अंतर्राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी उदय यादव, ए. सुरेश विशेष रूप से उपस्थित थे। स्पर्धा का संचालन एवं आभार पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋतू शर्मा ने किया।

Leave a reply