एक शाम बाबा के नाम में दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति
उज्जैन। जय वीर हनुमान मंदिर समिति द्वारा एक शाम बाबा के नाम का आयोजन किया गया जिसमें ज्वलंत, अमित, मुकुल शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
आम्बापुरा देसाईनगर में सुनील चावंड मित्र मंडली द्वारा आयोजित इस आयोजन में नगर भोज का भी आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। विगत पंद्रह वर्षो से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हजारों लोगों ने दाल बाफले लड्डू का प्रसाद ग्रहण किया। नगर भोज के साथ विशालकाय बाबा बजरंग बली की प्रतिमा के समक्ष ज्वलंत, अमित, मुकूल शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी गई सुमधुर भजनों की प्रस्तुति ने मनमोह लिया।