आंबापुरा में हुआ नगरभोज का आयोजन
उज्जैन। आम्बापुरा स्थित जय वीर हनुमान मंदिर पर नगर भोज का आयोजन सुनील चावंड मित्र मंडली द्वारा किया गया। विगत पंद्रह वर्षो से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हजारों लोगों ने दाल बाफले लड्डू का प्रसाद ग्रहण किया।