बाबा गुमानदेव को कराया पंचामृत स्नान, हुई महाआरती
उज्जैन। पिपलीनाका रोड स्थित प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को प्रातः 8 बजे जन्म आरती कर दोपहर 12.15 अभिजीत मुहूर्त में हवन एवं अखंड रामायण के पाठ की पूर्णाहुति की गई। रात्रि 8.30 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बाबा गुमानदेव हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं सम्पूर्ण मंदिर को फूलो एवं विद्युत साज सज्जा से सजाया गया।
पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती महोत्सव बड़े हर्षोलास के साथ बनाया गया। इसके अंतर्गत बाबा का पंचामृत स्नान एवं फलों के रस एवं ओषधियों से स्नान कराया गया। इस अवसर पर ज्यो. पं. श्यामनारायण व्यास, वरिष्ठ अभिभाषक रविंद्र त्रिवेदी, प्रमोद जोशी, पं. राम शुक्ल, पं. गोपाल दवे, मुकेश कड़ेला, बालकृष्ण भंसाली, यश अग्रवाल, वरुण गायकवाड़, विकास गादिया, मनीष रावल, रवि कालवा, नीरज पंवार सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित हुवे।